Saraikela : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नदीसाई पंचायत के नागासोरेन कुटाम सड़क के बीच आमनदीरी गांव के पास एक सुनसान जगह चड़का पाथर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि उसकी पत्थर से हत्या कर शव को छुपाने के नीयत से सुनसान और सुरक्षित जगह पर फेंक दिया गया था. इसकी सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर नागा सोरेन के पास एक सफेद रंग की बोलेरो भी पुलिस ने बरामद किया है. बोलेरो के अंदर बांस का लाठी एवं मिट्टी का ढेला भी रखा हुआ है. शव की पहचान आदित्यपुर 2 के आरआईटी थाना क्षेत्र के रघुनाथ राय उर्फ झमालु के रूप में की गई है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आस पास बतायी जा रही है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. वहीं थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि देखने से प्रतित होता है कि पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात किया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. मालूम हो कि नदीसाई पंचायत के नारों नदी घाट के पास 10 दिन पहले एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. उसके बाद फिर इस तरह से शव की बरामदगी हुई है. दोनों ही शव को हत्या कर फेंकने का मामला सामने आ रहा है. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे मामले की जांच की जा रही है.