चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र भयंकर बाढ़ की चपेट में है. बावजूद इसके सरकारी तंत्र बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने में असफल साबित हो रहा है. इस बीच ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के निर्देश पर पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों के बीच युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहा है. इसकी कमान संभाली है पूर्व विधायक के भतीजे अंकुर सिंह एवं बेटे जय सिंह ने.
बाढ़ प्रभावितों को मिल रही है राहत
इस कड़ी में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड के बाबूचामदा, मैसढा पंचायत के लोकसोडीह, बिरडीह सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान बाढ़ प्रभावितों के बीच आटा, चावल, दाल, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री और तिरपाल का वितरण किया गया.
सेवा कार्य जारी रहेगा
मंगलवार की रात भी ईचागढ़ के काली चामदा और आस-पास बाढ़ प्रभावितों के बीच युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया गया. ताकि इस विकट परिस्थिति में बाढ़ प्रभावितों को राहत मिल सके जनहित में आगे भी क्षेत्र इसी तरह लगातार सेवा कार्य जारी रहेगा. इस बीच छोटे बच्चों के बीच बिस्कुट भी बाटा गया. कुकड़ू प्रखंड के कुमारी, झापागोरा और दयापुर में भी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
बाढ़ प्रभावितों ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह को सराहा
बाढ़ प्रभावित गणेश महतो ने कहा कि ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह पिछले 40 सालों से गरीबों की सेवा कर रहे हैं. अरविंद सिह दो बार ईचागढ़ से चुनाव हार गए जिसका खामियाजा जनता भोग रही है. गणेश महतो ने कहा कि मलखान सिंह को जनता चाहती है.
अरविंद सिंह जैसा विधायक चाहिए-भुवनेश्वर महतो
गुदड़ी प्रखंड के पूर्व उप-प्रमुख भुवनेश्वर महतो ने कहा कि वर्तमान विधायक ने पांच सालों में कुछ भी नहीं किया है. अरविंद सिंह जब विधायक थे तब काफी कार्य हुआ था. उनके जैसा ही विधायक चाहिए. विस्थापितों के हित में जो काम करेगा उसे ही विधायक बनाएंगे.