Home » CHANDIL : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ठनका गिरने से मृत परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे एमजीएम अस्पताल, की मदद, गंभीर रूप से घायल को टीएमएच में भर्ती करवाया
CHANDIL : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ठनका गिरने से मृत परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे एमजीएम अस्पताल, की मदद, गंभीर रूप से घायल को टीएमएच में भर्ती करवाया
चांडिल : चांडिल के भादुडीह में बुधवार की शाम साप्ताहिक हाट मैदान में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद दूसरे दिन पीड़ित परिवार के सदस्यों का हाल जानने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे. इस बीच गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को ईलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर टीएमएच में भर्ती करवाया. इसके अलावा पीड़ित परिवार के सदस्यों की मदद भी की.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भादुडीह में कहा कि दुखद घटना है. पीड़ित सभी आदिवासी परिवार के हैं. ठनका गिरना एक प्राकृतिक आपदा है. चांडिल क्षेत्र में हाथियों का भी आतंक है. इसके लिए समय-समय पर सेमिनार कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उनके लिए जो भी हो सकेगा मदद करेंगे.
सभी मैदान में चरा रहे थे बकरी
जब ठनका गिरने की घटना घटी थी तब सभी लोग भादुडीह फुटबॉल मैदान में बकरी चरा रहे थे. बारिश से बचने के लिए तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए थे. अचानक से ठनका गिरा था. घटना के बाद सभी को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद सुभद्रा माझी (35) उसका पुत्र वीरेश माझी (9) और सुकु मार्डी को मृत घोषित कर दिया था. घटना में इंद्रजीत सिंह, गुरुपद और सुगी मुर्मू घायल हुए हैं. सुग्गी मुर्मू को टीएमएच में भर्ती कराया गया है.