Home » Chandil Illegal stone mining : आजसू नेता हरेलाल महतो के खदान से अवैध पत्थर खनन मामले पर पत्नी समेत भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज, डायनामाइट से तोड़ रहे थे पहाड़ों के पत्थर
Chandil Illegal stone mining : आजसू नेता हरेलाल महतो के खदान से अवैध पत्थर खनन मामले पर पत्नी समेत भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज, डायनामाइट से तोड़ रहे थे पहाड़ों के पत्थर
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह पंचायत के धातकीडीह बाबुनडीह सीमा पर स्थित प्रशासन द्वारा पूर्व में बंद कराए गए पत्थर खदान से आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा अवैध तरीके से पत्थर खनन किए जाने के मामले में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने हरेलाल महतो की पत्नी रीना महतो, भाई रुद्र प्रताप महतो व लालमोहन महतो के खिलाफ सरायकेला सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराया है.
भादूडीह स्थित पत्थर खदान से अवैध खनन मामले में सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल के निर्देश पर डीएमओ द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है. खनन विभाग द्वारा पूर्व में हरेलाल महतो को 4.69 एकड़ पर पत्थर खनन का लीज दिया गया था, जिसे रद्द किया जाने के बावजूद आजसू नेता के कंपनी हरेलाल कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध पत्थर खनन, परिवहन किया जा रहा था. वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ने से पूर्व हरेलाल महतो ने कंपनी के डायरेक्टर में पत्नी समेत दोनों भाइयों को शामिल किया था और अपना नाम हटा लिया था. सीजेएम कोर्ट में दर्ज किए गए शिकायत में कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर में शामिल पत्नी समेत दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है. गौरतलब हैं कि भादुडीह में पहाड़ खनन पर्यावरण को गाइडलाइन को नजरअंदाज किए जाने की शिकायत के बाद झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने स्थल निरीक्षण किया. इसके बाद तत्कालीन डीएमओ सन्नी कुमार ने कंपनी को शोकॉज किया था. लीज बंदोबस्ती को निलंबित करते हुए चालान जारी करने पर रोक लगा दी गई. 21 अप्रैल 2022 के बाद डीएमओ कार्यालय की ओर से चालान जारी नहीं किया जा रहा था, बावजूद इसके अवैध पत्थर खनन किया जा रहा था. इसे लेकर 5 अप्रैल की शाम सरायकेला खनन पदाधिकारी वह चांडिल एसडीओ द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई थी जिसमें अवैध खनन होने संबंधित मशीनरी भी प्राप्त हुए थे जिसे बाद में हटा लिया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
पत्थर खदान में खनन आकलन कर जुर्माना वसूलेंगे
अवैध पत्थर खनन मामले में खनन पदाधिकारी द्वारा शिकायत वाद में मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है. साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर जुर्माना की वसूली की जाएगी. नक्शा का मिलान किया जा रहा है.
पत्थर खनन में हो रहा था डायनामाइट का प्रयोग
हरेलाल महतो के पत्नी समेत भाइयों के कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खदान से पत्थर खनन में डायनामाइट का प्रयोग किया जा रहा था, जो पर्यावरण स्वीकृति के विरुद्ध था. खनन पदाधिकारी व एसडीओ द्वारा किए गए छापेमारी में डायनामाइट ब्लास्टिंग में प्रयोग किए जाने वाले मशीनरी को भी वहां प्राप्त किया गया था.