Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह पंचायत के धातकीडीह बाबुनडीह सीमा पर स्थित प्रशासन द्वारा पूर्व में बंद कराए गए पत्थर खदान से आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा चोरी छुपे अवैध तरीके से पत्थर खनन किए जाने के मामले पर जिला प्रशासन ने दबिश दी है.
चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी एवं जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने पत्थर खदान पर दबिश देते हुए मौके पर पहुंच कर जांच की. खनन पदाधिकारी ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रशासन द्वारा बंद कराए गए खदान से चोरी छुपे अवैध तरीके से पत्थर खनन कर परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना पर जांच के लिए टीम पहुंची. इन्होंने बताया कि देखने से प्रतीत हुआ है कि उक्त पत्थर खदान से अवैध खनन जारी है. इसे लेकर आगे जांच पूरी कर कार्रवाई होगी. खनन पदाधिकारी ने बताया कि मौके से पत्थर खनन में लगे बड़े मशीनों को भी खदान में पाया गया है. इससे पूर्व भी सरायकेला उपायुक्त द्वारा उक्त खदान को बंद कराया गया था. बावजूद इसके धड़ल्ले से अवैध पत्थर का खनन जारी था. आजसू नेता द्वारा मानकों से अधिक खनन किया गया है, जिसकी जांच होगी. गौरतलब है कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा उक्त पत्थर खदान हरेलाल महतो के फॉर्म हरेलाल कंस्ट्रक्शन को लीज पर आवंटित भी किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
रोजाना हाईवा में लोड कर पत्थर पहुंच रहा था क्रशर मशीन
बताया जाता है कि उक्त खदान से प्रतिदिन अवैध पत्थर खनन कर हाईवा में लोड कर क्रेशर मशीनों तक पहुंचा जा रहा था, जिससे सरकार एवं जिला प्रशासन को भारी राजस्व की क्षति हुई है. पूरे मामले को लेकर खनन पदाधिकारी द्वारा जांच उपरांत मामला दर्ज किया जा सकता है. इधर, अवैध खनन मामले पर हरेलाल महतो ने इंकार किया है. इन्होंने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत इन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके जिस तरह से प्रशासनिक टीम ने इस बंद पड़े खदान पर दबिश दी है, उससे आजसू नेता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.