Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह पंचायत के धातकीडीह बाबुनडीह सीमा पर प्रशासन द्वारा पूर्व में बंद कराए गए पत्थर खदान से आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा चोरी छुपे अवैध तरीके से पत्थर खनन किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि जिल खादान को जिले के पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने बंद किया था, उसी खदान के आखिरकार किसके शह पर इतने बड़ने पैमाने पर अवैध खनन का खेल चल रहा था. इस बीच जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी सुभ्रा रानी के औचक छापेमारी में कई बातें खुलकर सामने आ रही है, जिससे माना जा रहा है कि मामला करोड़ों रुपये के राजस्व की चोरी का हो सकता है. यहां बता दें कि इस छापेमारी में खदान में लगे मशीनों को भी जब्त करने की बात सामने आ रही है. फिर इस बंद पड़े खदान में किस तरह से अवैध खनन होता था, देखिये उसका-VIDEO
Video Player
00:00
00:00