चांडिल : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कार्नीडीह स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार चार बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर 12 हजार रुपये लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन को जान से मारने की भी धमकी दी.
घटना बीते रात करीब दस बजे की हैं. पेट्रोल पंप में नाईट पंप अटेंडर काम कर रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार चार युवक वहां पर आए. एक युवक ने मुंह पर गमछा बांधे था. दो बदमाशोँ ने पहले पेट्रोल पंप अटेंडर को धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद पिस्तौल तान दी.
12 हजार लेकर भागे
बदमाशों ने पेट्रोल पंप अटेंडर शंभू नाथ महतो और सागर सिंह सरदार से पिस्तौल की नोक पर 12 हज़ार रुपये लूटकर भाग खड़े हुए. इधर अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी देर रात चांडिल पुलिस को दी गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई है.