सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के बाड़ेदा गांव में 20 मई की रात रविन्द्रनाथ रजक की पत्नी बबिता रजक हत्याकांड की गुत्थी नीमडीह पुलिस ने सुलझा दिया है. विवाहित महिला की हत्या अवैध प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने की थी. चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवर ने बताया कि महिला की हत्या के बाद सरायकेला एसपी के निर्देश पर नीमडीह थाना पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ की विवाहित महिला बबीता रजक की हत्या गांव के ही रहने वाले उसके प्रेमी 21 वर्षीय राहुल रजक ने की थी. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि महिला और युवक के बीच प्रेम प्रसंग था.
दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. जिसके बाद प्रेमी राहुल रजक ने नुकीले पत्थर से बबीता रजक की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल रजक ने अपराध स्वीकार कर लियाय
हत्या में प्रयुक्त नुकीला पत्थर बरामद
नीमडीह पुलिस ने बबीता रजक हत्याकांड में प्रयुक्त नुकीला पत्थर और मोबाइल फोन आदि बरामद की है. गिरफ्तारी को लेकर गठित दल में थाना प्रभारी तंजील खान, अनुसंधानकर्ता रमन कुमार वर्मा, विनोद टुडू समेत तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे.