Home » CHANDIL : छापेमारी करने गए थाना प्रभारी से बदसलूकी
CHANDIL : छापेमारी करने गए थाना प्रभारी से बदसलूकी
पूरे प्रकरण में एसपी विमल कुमार ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन पता करेंगे. वहीं चांडिल के थानेदार दिनेश ठाकुर ने कहा कि घटना घटी है और इसकी अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं थाना प्रभारी के साथ शुक्रवार की देर रात घटी घटना सिर्फ चांडिल में ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालाकि पुलिस ने अभी तक पूरे मामले से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन घटना की पुष्टी जरूर की है.
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में वहां के थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के साथ बदसलूकी करने का एक मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 2-3 लोगों को उठाया भी है और पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन विभागीय स्तर से पहल की जा रही है.
चांडिल के थानेदार दल-बल के साथ थाना क्षेत्र के ही एक होटल में शुक्रवार की देर रात छापेमारी करने के लिए गए हुए थे. इस बीच ही उनके साथ कुछ बदमाशों ने बदसलूकी की. घटना के समय पुलिस जबतक कुछ समझ पाती तबकुछ बदमाश अभद्र व्यवहार कर चुके थे.