सरायाकेला।
सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर दुबराजपुर गांव के पास रविवार को अहले सुबह करीब चार बजे पलटी सिमेंट लदे ट्रेलर से चालक व उपचालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार सिल्ली रांगामाटी सड़क पर जमशेदपुर से रामगढ़ की ओर जा रहे सिमेंट लदे ट्रेलर दुबराजपुर के पास अनीयंत्रीत होकर पलट गई। ट्रैलर पलटने से चालक व उपचालक केबीन के अंदर ही फंसकर चीखने चिल्लाने लगे। वहीं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दलबल के पहुंचे व गैस कटर,जेसीबी, हाइड्रा मंगवाकर करीब तीन घंटे तक गैस कटर से दरवाजा काट कर काफी मशक्कत कर चालक व उपचालक को सुरक्षित ट्रैलर का केबीन से निकालकर 108 एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि सिमेंट लदे ट्रेलर जमशेदपुर कि ओर से रामगढ़ की ओर जा रहा था। वहीं सिल्ली रांगामाटी सड़क पर दुबराजपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई पर पलट गया। ट्रैलर पलटने से चालक व उपचालक दोनों ट्रेलर का केबीन के अंदर फंस गया। चालक स्टाइरिंग पर ही दबे रहा । वहीं थाना प्रभारी व पुलिस की तत्परता से चालक उपचालक को सुरक्षित निकाला गया। हांलांकि स्टाइरिंग मे दबने से चालक गंभीर रूप से घायल है व उपचालक का एक पैर टुट गया है। घटना करीब रविवार रात करीब 1 बजे बताया जा रहा है। वहीं समाजसेवी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना देर रात को घटी है। जिसमें घंटों ट्रेलर के अंदर चालक खलासी फंसा रहा। उन्होंने कहा कि काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा गैस कटर से काट कर दोनों को सुरक्षित निकाला गया एवं चिकित्सा हेतु एमजीएम भेज दिया। मौके पर चौका थाना प्रभारी धर्म देव कुमार, चांडिल प्रभारी, एएसआई शिवा यादव, राजेन्द्र तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।