सरायकेला खरसावां ।
जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के एन एच 33 पर दारूदा गांव के पास सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे एक खड़ी ट्रेलर के पीछे महारानी एक्सप्रेस बस टकरा गया। अनियंत्रित बस टकराने से कंडक्टर जहानाबाद निवासी 35 वर्षीय रामजी यादव की मौत हो गई। वही बस के खलासी सहित एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को ईचागढ़ पुलिस ने इलाज हेतु जमशेदपुर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि बिहार के पाली टाटानगर महारानी एक्सप्रेस बस पाली से जमशेदपुर जा रही थी, जहां दारूदा के पास पहले से खड़ी चावल से भरा ट्रेलर का पीछे धक्का मार दिया । धक्का इतनी जबरदस्त था की बस का कुछ हिस्सा का परचक्खे उड़ गया। मौके से चालक फरार हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि समय पर 108 एंबुलेंस, एन एच एंबुलेंस एवं विधायक निधि से दिया गया एंबुलेंस भी दो घंटे बिलंब से पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस अगर समय पर मिलता तो कंडक्टर का जान बचाया जा सकता था। बताया गया कि एंबुलेंस नहीं पहुंचने से घंटों घायल तड़पता रहा। हालांकि पुलिस की सक्रियता से बाकी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।