Saraikela : सरायकेला जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुटीउली और लपाईबेड़ा गांव के बीच जंगल में करीब 05 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से उगाई जा रहे पोस्ता-अफीम की खेती को पुलिस ने ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी को रोकने के लिए की गई. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. आगे भी पुलिस प्रशासन के द्वारा मादक पदार्थों की अवैध खेती और व्यापार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.