चांडिल : चौका थाना अंतर्गत चौका- पाथकुम सड़क मार्ग के चांदुडीह के समीप बुधवार रात दस बजे के करीब एक बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए। इस दुर्घटना के बाद बाइक में एकाएक आग लग गई। जिससे एक बाइक सवार की जलने से ही घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही छात्र नेता आकाश महतो घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौका पुलिस के दल ने घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीं दुर्घटना में मृतक व घायल का पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दुर्घटना में मृत का जले हुए शव को कब्जे में लिया तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।