चांडिल : सरायकेला जिले के चौका-कांड्रा सड़क पर चौका थाना क्षेत्र के पालगम मोड़ के पास उस समय देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे एक ट्रक धू-धूकर जलने लगा. इस दौरान थोड़ी देर तक दूर-दूर तक कुछ दिखाई दे रहा था तो, वह थी आग की लपटें और काला धुआं. इसे लेकर थोड़ी ही देर में सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, सड़क पर ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी. उसके बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में जुट गया. इस बीच राहत कि बात यह रही कि घटना के बाद ट्रक का चालक हाकीमुद्दीन अंसारी सुरक्षित पाया गया. फिर किसी तरह आग पर भी काबू पा लिया गया. हालांकि, आग कैसे लगी ? पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
मध्य प्रदेश से सरायकेला जा रहा था ट्रक
बताया जाता है कि ट्रक पर 25 टन कोयला लदा हुआ था, जिसे मध्यप्रदेश के सिंगरौली से सरायकेला ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में चौके से कांड्रा जाने के दौरान यह घटना घटी. मौके पर पहुंचे चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप के मुताबिक वाहन चालक सुरक्षित है. हालांकि, घटना शॉर्ट सर्किट से घटी या किसी अन्य कारण से यह अभी जांच का विषय बना हुआ है.