सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़त और चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री और रांची लोकसभा से सांसद संजय सेठ शामिल हुए. साथ ही ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भी मौजूद थे. मौके पर अपने-अपने बूथों पर भाजपा को बढ़त दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. भाजपा द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत यह चांडिल में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत उनकी नहीं है बल्कि यह जीत के असल हकदार देवतुल्य कार्यकर्ता हैं. कार्यक्रम में संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं के समर्थन में नारेबाजी भी की.
कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतिजा
लगातार 5 साल तक कार्यकर्ता मेहनत करते हैं जिसका नतीजा है कि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. संजय सेठ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से भाजपा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं का योगदान रहता है. कार्यकर्ता के बदौलत ही हम जैसे नेताओं को मंच मिलता है. ऐसे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करना सौभाग्य की बात है. मंत्री संजय सेठ ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी खूब तंज कसा.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार, सारथी महतो, दिनेशानंद गोस्वामी, राकेश सिंह आदि मौजूद थे.