चांडिल : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया गांव में जंगली हाथी ने अहले सुबह ग्रामीण सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. घटना गुरुवार की सुबह पांच बजे की बतायी जा रही है. धान खेत में मौजूद गजराज को देख गांव के लोग भाग रहे थे. इसी दौरान गजराज ने सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला.
100 मीटर तक हाथी ने दौड़ाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गजराज ने करीब 100 मीटर दूर तक सामल मुर्मू को खदेड़कर उसे खेत में ही कुचलकर मार डाला. घटना की सूचना मिलने पर चांडिल फॉरेस्टर राधा रमन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की तथा शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.
50 हजार दिया मुआवजा
वनपाल ने बताया कि मृतक के आश्रित को फिलहाल नगद 50 हजार रुपये तथा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बाकी के साढ़े तीन लाख रुपया दिए जाएंगे. इधर घटना के बाद रसुनिया गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण वन विभाग पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.