Ranchi : झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार को एक सुझाव पत्र लिखा है। इसके माध्रायम से राज्य में फिर से प्रतिबंध लागू करने का सुझाव दिया गया है। इस पत्र में बताया गया है कि कोरोना को देखते हुए फिर से एक बार आगामी 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाय। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, रेस्टोरेंट आदि बंद करने की अनुशंसा की गयी है। स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर 15 जनवरी तक सभी पब्लिक पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम, इंडोर स्टेडियम आदि बंद करने की अनुशंसा की है। साथ ही सभी धार्मिक स्थलों में प्रवेश निषेध करने तथा मेला आदि आयोजन पर रोक लगाने की अनुशंसा की है। स्वास्थ्य विभाग ने शादी समारोहों में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर भी रोक लगाने की अनुशंसा की है।
कल होगी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक
झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हेमंत सरकार गंभीर है। सीएम हेमंत सोरेनने इसकी रोकथाम को लेकर विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं। आपकी सरकार, आपकी सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है और साेमवार को प्रस्तावित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख उचित फैसला लेगी। साथ ही उन्होंने राज्य वासियों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।