JHARKHAND WEATHER :झारखंड का मौसम गुरुवार की शाम से बदला हुआ है. ऐसे में लोगों को जान में जान आ गई है. लोगों के चेहरे खिल गए हैं. आग बरसाने वाली गर्मी से लोगों को काफी सुकुन मिला है. शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है. लोगों को काफी राहत मिल रही है. सुबह के समय कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई थी और बादल छाए हुए हैं.
झारखंड का मौसम अचानक से इस तरह करवट लेगी ऐसा किसी को भान नहीं था. शुक्रवार की बात करें तो सुबह से ही नम हवाएं चल रही है. लोगों को काफी राहत मिल रही है. खुलकर लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. अपने काम-काज भी निबटा रहे हैं.
दुकानदारों ने भी खोली दुकानें
जहां आग बरसाने वाली गर्मी से परेशान कई दुकानदारों ने अपनी दुकान तक को बंद कर दिया था. वैसे दुकानदारों की दुकानें आज खुली हुई थी. उनके चेहरे खिले हुए थे. आम लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
5 जून तक बदला रहेगा मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज अभी अगले 5 जून तक बदला रहेगा. इस बीच राज्य के अलग-अलग भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है.