सरायकेला-खरसावां : चांडिल डैम के 12 पुनर्वास स्थलों से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के मद्देनजर स्वर्णरेखा परियोजना के अपर निदेशक रंजना मिश्रा के नेतृत्व मे गठित टीम चौलीबासा पुनर्वास स्थल पहुंची। अपर निदेशक ने पुनर्वास स्थल का मुआयना किया तथा गैर विस्थापितों के द्वारा किये गए अवैध कब्जा की जानकारी ली। इस दौरान अपर निदेशक ने पुनर्वास स्थल में बसे विस्थापितों के साथ बैठक कर पुनर्वास स्थल में गैर विस्थापितों के द्वारा विस्थापितों को किए गए आवंटित भूखंड पर अवैध कब्जा जमाने तथा पुनर्वास स्थल में मूलभूत सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की। इसके अलावे विस्थस्पितों ने पर्चा निर्गत करने की भी मांग की। अपर निदेशक पुनर्वास स्थल पर करीब तीन घंटे तक रहीं। 10 अप्रैल को कटिया पुनर्वास स्थल एवं 17 अप्रैल को कपाली ए एवं 24 अप्रैल को कपाली बी, पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। अपर निदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि पुनर्वास स्थल में अवैध कब्जा को लेकर परिष्कृत सूची बनाया जा रहा है। पुनर्वास स्थल में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। वैसे लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी जाएगी। परिष्कृत सूची बनने तक पुनर्वास स्थल पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य पर उन्होंने पाबंदी लगा दी है। टीम में पुनर्वास पदाधिकारी राजीव गाड़ी,प्रधान लिपिक भीष्मदेव कुमार आदि शामिल थे।