चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे की नौकरी लगाने के नाम पर 12 लोगों से 18 लाख रुपये की ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार लोग शनिवार को पुरुलिया से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचे हुए थे। ठगी का शिकार लोग जब सुदर्शन नामक ठग को खोजते हुए कैरेज एंड वैगन विभाग पहुंचे, तब उन्हें यह पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं।
रिश्तेदार ही बन गया ठग
ठग सुदर्शन कुमार ने लोगों से कहा कि वह चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बड़ा अधिकारी है। उसे 20 लोगों की जरूरत है। वह सीधे बहाल कर सकता है। इसके बाद कुल 12 लोग इसके झांसे में आ गए और सभी ने 1.50 लाख रुपये करके दे दिया। रुपये लेने के बाद कहा कि 27 जुलाई को मेडिकल और 7 अगस्त को ज्वाइनिंग कराएगा।
27 जुलाई को जमशेदपुर में कराया मेडिकल
भुक्तभोगी सभी पुरूलिया जिले के रहने वाले हैं। सभी को 27 जुलाई को जमशेदपुर मेडिकल के लिए बुलाया गया था। यहां पर सभी का मेडिकल कराने के बाद एक-एक पर्ची भी दिया गया था। इसके बाद 7 अगस्त को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था।
ये हुए हैं शिकार
भुक्तभोगी में पुरुलिया जिले के गोलबेड़ा गांव के लाल मोहन महतो, समर महतो, वीरसिंह महतो, जोड़रो सुरडीह के अजीत महतो, मानिकचंद महतो, कितानचंद्र महतो, फकीर चंद्र महतो, अशोक चंद्र महतो, अजीत प्रसाद महतो, बलरामपुर के सुशांत महतो, पांडामां के करनो महतो आदि शामिल हैं।