पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता स्थित यूटैग कंपनी में हाता के समीर महाकुड़ को रोजगार के नाम पर एक लाख दस हजार रुपए ठगी करने का एक मामला सामने आया है. इसके तहत कहा गया था कि एक लाख दस हजार रुपए यूटैग कंपनी में जमा करने के बाद 10 से 12 हजार प्रतिमाह सैलेरी के रूप में मिलेगा, मगर अब तक नहीं कुछ नहीं मिल पाया है. वहीं, समीर महाकुड़ द्वारा 6 माह पहले पोटका थाना में एक लिखित शिकायत भी की गई है. इस मामले पर समीर महाकुड़ ने बताया कि हाता स्थित यूटैग कंपनी में परिमल सिंह सरदार के कहने पर उन्होंने बिहार के कुणाल कुमार के बैंक खाते में प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से मोबाइल नंबर-960 2609550 में ऑनलाइन 23 हजार रुपए, 26 अक्टूबर को सत्रह हजार तथा 30 अक्टूबर को 25 हजार रूपये एवं परिमल को 25 हजार नकद पैसा, यानी कुल एक लाख दस हजार रुपए भुगतान किया गया था. उस भुगतान के अब तक एक साल बीत जाने के बाद भी 10 से 12 हजार रूपये सैलरी नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पोटका थाना में एक लिखित शिकायत करते हुए मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. पोटका थाना में लिखित शिकायत देने के बाद परिमल सिंह सरदार के प्रयास से उन्हें 45 हजार रूपये लौटाया गया, लेकिन अब तक 65 हजार न तो परिमल सिंह सरदार और ना ही कुणाल कुमार द्वारा दिया जा रहा है. साथ ही, दोनों ने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया है. वही उन्होंने ऋण लेकर कंपनी में पैसा जमा कराया था, जिसका ब्याज बढ़कर डेढ़ लाख रुपया हो चुका है. अब गरीबी के कारण समीर महाकुंड़ लोन से लिए हुए पैसे को नहीं भर पा रहे है.