पूर्वी सिंहभूम : पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित यूटैग कंपनी में एक लाख दस हजार रुपए जमा कर समीर महाकुंड आज ठगी का शिकार हो चुका है. समीर महाकुंड ने पोटका थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने एफआईआर में कहा है कि एक लाख दस रुपए जमा करने पर परिमल सिंह सरदार द्वारा कहा गया कि गोल्ड रैंक बना दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें प्रतिमाह 10 से 12 हजार प्रतिमाह इनकम होगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में सियासी उथल-पुथल का खामियाजा कहीं झामुमो पर तो नहीं पड़ेगा
इसी झांसा में आकर परिमल सिंह सरदार के कहने पर बिहार के कुणाल कुमार के मोबाइल नंबर 960 2609550 में पचासी रुपए ऑनलाइन फोन-पे और गूगल पे के माध्यम से तथा परिमल सिंह सरदार को 25 हजार कैश जमा कर दिया गया. कुल एक लाख दस हजार रुपए जमा करने के बाद आज 8 माह से समीर महाकुड़ परेशान है. महिला समिति से लोन लेकर पैसा जमा करने के बाद रोजगार का झांसा देकर पैसा जमा कराया गया.
मगर अब तक इन्हें इनकम नहीं आ पा रहा है. जिसको लेकर इन्होंने पोटका थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए कुणाल कुमार एवं परिमल सिंह सरदार पर जांच करते हुए अभिलंब कार्रवाई की मांग की है ताकि ग्रामीणों को ठगी का शिकार न बन सके.
मामले पर मोबाइल फोन से बात की गई तो कुणाल कुमार ने कहा कि मुझे अस्सी हजार रुपये प्राप्त हुए हैं. मगर आईडी में लगा दिया गया है. 10-15 दिन का समय दिया जाए मैं पैसा वापस कर दूंगा.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन 7 जुलाई को लेंगे सीएम पद की शपथ