Home » Vishakhapatnam : मंदिर की दानपेटी में मिला 100 करोड़ का चेक
Vishakhapatnam : मंदिर की दानपेटी में मिला 100 करोड़ का चेक
पूरा मामला फर्जीवाड़ा की तरह सामने आने के बाद मंदिर कमेटी की ओर से बैठक कर घटना की लिखित शिकायत थाने में की गयी है. थाने में शिकायत मिलते ही पुलिस चेक के साथ जांच में मंदिर पहुंची. इसके बाद गतिविधियों को वॉच किया. साथ ही पुलिस की ओर से आस-पास में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. पुलिस घटना को लेकर उस बैंक में भी गयी थी जिस बैंक का चेक दिया गया था. आखिर उस व्यक्ति ने मंदिर की दानपेटी के साथ इस तरह का मजाक क्यों किया. यह जांच का विषय है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले को देख रही है.
विशाखापट्टनम : आंध्रप्रदेश विशाखापट्टनम के एक मंदिर की दानपेटी में 100 करोड़ रुपये का चेक देखकर मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोग हैरान हो गये. जब चेक को कैश कराने महिंद्रा बैंक पहुंचे जब खाता नंबर चेक करने पर पता चला कि खाते में मात्र 17 रुपये ही शेष बचा हुआ है. इसके बाद घटना की शिकायत थाने में की गयी.
100 करोड़ रुपये का चेक देखकर बैंक प्रबंधक के भी होश उड़ गए थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे सच में चेक देख रहे हैं या कोई सपना देख रहे हैं. अब पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. आखिर आरोपी ने इस तरह की हरकत मंदिर में जाकर क्यों की.