Home » Chhattisgarh-Gariaband Encounter : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के ईनामी कमांडर जयराम उर्फ चलपति समेत मुठभेड़ में 15 नक्सली ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Chhattisgarh-Gariaband Encounter : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के ईनामी कमांडर जयराम उर्फ चलपति समेत मुठभेड़ में 15 नक्सली ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Ij Desk : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना इलाके के कुल्हाड़ीघाट में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. इस दौरान एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. इस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी ओडिशा स्टेट कमेटी के नक्सली चीफ जयराम उर्फ चलपति को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. उसकी गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली कमांडरों में थी. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू के भी मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गरियाबंद के जंगलों में बड़े नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर करीब 700 जवानों की टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही.