दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. इस दौरान उन्हें बड़ी सफलता भी मिल रही है. इस बीच दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही, घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के मुताबिक 25 मार्च की सुबह 8 बजे से ही सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. इससे पूर्व 21 मार्च को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस कार्रवाई में 14 महिला नक्सलियों समेत कुल 26 वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए थे. इनमें 18 की शिनाख्त हो चुकी है. इसमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल थे.