चाईबासा : तांतनगर पंचायत की मुखिया बालेमा कुई ने 15वें वित्त से योजनाओं में काम करने के बाद लाभुक समितियों के भुगतान पर बीडीओ की ओर से रोक लगाने की शिकायत डीडीसी से की है। इसके तहत लाभुक समिति सिरमसाई, लाभुक समिति सिदमा, जीवन यापन समिति खेड़िया सिंद्री की ओर से कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है। बावजूद पंचायत ऑपरेटर की ओर से अभी तक लाभुकों को इसका भुगतान नहीं किया गया है। इस मामले में जब लाभुक समिति के लोग प्रखंड समन्वयक से मिले तब उन्हें बताया गया कि बीडीओ से बात करने के बाद ही राशि का भुगतान किया जाएगा। मुखिया ने डीडीसी से शिकायत में कहा है कि बीडीओ की ओर से आदेश की अवहेलना की जा रही है। ऐसे में लाभुक समिति को योजनाओं का क्रियान्वयन करने में परेशानी हो रही है। मुखिया ने डीडीसी से लाभुकों को राशि दिलाने की मांग की है।