Jamshedpur : झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य भर के के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। जमशेदपुर स्थित एनआईसी कक्ष से गुरुवार को की गई इस बैठक के दौरान सभी को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रतियोगिता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही। उन्होने बताया कि हर एक मत के महत्व को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से समझाने के उद्देश्य से इसका थीम मेरा मत मेरा भविष्य और एक वोट की शक्ति रखा गया है। यह प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है । यह प्रतियोगिता 05 श्रेणियों क्विज, स्लोगन, गायन, विडियो मेकिंग और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में बांटा गया है। जिसमें 15 मार्च 2022 तक प्रविष्टियां स्वीकार्य हैं। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लें तथा नकद इनाम पाकर राज्य एवं अपने जिले को गौरवान्वित करें।
जिला उपायुक्त के साथ अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में फोटो सिमिलर इंट्री तथा पहचान पत्र में ब्लैक एंड वाईट फोटो की जगह रंगीन फोटो लगाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। फरवरी माह के अंत तक फोटो सिमिलर इंट्री की त्रुटि में सुधार किए जाने का निर्देश दिया गया। राज्य में लगभग 40 लाख से ज्यादा मतदाता के पहचान पत्र में ब्लैक एंड वाईट फोटो लगा है जिसे रंगीन फोटो से बदलने का निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, एसडीएम घाटशिला श्री सत्वीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग तथा अन्य उपस्थित थे।