Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पोटका विधानसभा के करनडीह में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पार्टी के बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. ताकि जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो के प्रत्याशी समीर महंती की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिया जा सके. मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)
इसी बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मंच पर पहुंचे, जिनकी नजर तत्काल खाली पड़ी कुर्सियों पर गई. फिर क्या था ? खाली कुर्सियों को देख मुख्यमंत्री एकाएक भड़क उठे. उनके निशाने पर स्थानीय विधायक थे. इससे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में एकाएक खलबली सी मच गई. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का गुस्सा देख विधायक और कार्यकर्ता कुर्सी उठाने लगें. फिर आनन-फानन में मंच से एलाउंसमेंट किया गया कि सभी कार्यकर्ता भीतर आ जाएं, कुर्सियां काफी खाली पड़ी हुई है. इस दौरान थोड़ी देर के लिए गहमा-गहमी बनी रही. फिर जाकर स्थिति सामान्य हुई. (देखिये, VIDEO)
इस बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए. ताकि जमशेदपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी समीर महंती की जीत सुनिश्चित की जा सके. यहां बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी समीर महंती की जीत तय करने को लेकर पार्टी के आला नेता और कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
यहां तक कि खुद राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहे हैं. साथ ही, चुनावी जीत की रणनीति तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाने की दिशा में जोरशोर से काम हो रहा है.