सरायकेला : मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना एक चुनावी स्टंट है. सरकार को यह योजना जनवरी 2020 से प्रारंभ करनी चाहिए, लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य की माता बहनों को रिझाने के उद्देश्य से सरकार यह योजना लाई है. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला में कहीं. भारतीय जनता पार्टी सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत करने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे थे. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अर्जुन अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे 5 साल यह योजना चले और हर माता बहन के खाते में प्रतिमाह राशि आए. तभी इस योजना की सार्थकता है.अन्यथा यह एक चुनावी स्टंट है.
इसे भी पढ़ें : जयराम महतो पहुंचे डॉ बी मंडल के घर, परिजनों को ढांढस बंधाया
ईमानदार बनकर काम करें
अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते आदिवासी उत्थान कल्याण एवं कृषि से जुड़े कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा किया. योजना का लाभ लोगों को मिले. ईमानदार सरकार की यह पहचान है. बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर में टोली बनाकर लोग कर रहे हैं रतजग्गा, कॉलोनी को दे रहे हैं सुरक्षा