जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 8 वर्षीय सलीम खान उर्फ ओंकार बुरी तरह घायल हो गया। घायल बच्चा किसी तरह थाना गेट के समक्ष पहुंचकर रोने लगा। सड़क से गुजर रहे हैं नौशाद खान अपने साथियों के साथ गुजर रहा था। अचानक घायल अवस्था में लहूलुहान बच्चे को देखकर स्थानीय पुलिस की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां स्ट्रेचर नहीं
मिलने पर मजबूरन बच्चे की स्थिति को देखते हुए गोदी में उठाकर किसी तरह इमरजेंसी में पहुंचाया।नौशाद खान ने बताया की आजादनगर थाने के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से घायल हालात में सड़क पर पड़े रो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया उसका पिता साजिद खान विकलांग है और वह किसी तरह मांग कर अपनी परिवार चलाता है। उन्होंने तत्काल बच्चे को ऑटो के सहारे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी इलाज चल रहा है। इलाज कराने के दौरान अस्पताल में हुई परेशानी को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। सूचना मिलने पर विकलांग पिता आजादनगर थाना पहुंचे और बच्चे का हाल चाल जाना।