जमशेदपुर : कोरोनाकाल में अपने माता और पिता से हाथ धो बैठने वाले बच्चों के लिए बाल सेवा योजना चालू करने की मांग को लेकर राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने पीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। केंद्र सरकार के अलावा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश आदि के राज्य सरकारों ने अनाथ बच्चों की मदद के लिए कई तरह की सेवा योजनाओं की घोषणा की है। इसी तरह झारखंड सरकार भी राज्य के अनाथ बच्चों के संरक्षण, भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा की व्यवस्था आदि के लिए बाल सेवा योजना के तहत प्रतिमाह एकमुश्त सहयोग राशि प्रदान करने की व्यवस्था करे। झारखंड एक अति पिछड़ा राज्य है। यहां के निवासियों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। ऐसे में झारखंड के अनाथ बच्चे भी पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से लाभान्वित तो होंगे ही, साथ ही इस कठिन परिस्थिति में हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने राज्य के अनाथ हुए नौनिहालों की देखभाल एवं अच्छे भविष्य के लिए सार्थक कदम उठाएं और अनाथ बच्चों को मासिक वित्तीय सहयोग दें। निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद करें। बच्चों के पैर पर खड़ा होने तक सरकारी मदद के लिए कारगर योजना तैयार कर उस पर पहल करें।