आदित्यपुर : आदित्यपुर के भाटिया बस्ती स्थित संस्कार प्ले स्कूल में शनिवार को स्कूल के बच्चों ने खूब मस्ती की. इस बीच बच्चों के लिये कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया गया था. बच्चों को ड्राइंग से लेकर योगा तक सिखाने का काम किया गया. सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों को मस्ती करने की पूरी छूट दी गयी थी. इस दौरान स्कूल प्रबंधन और स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों की पूरी निगरानी की थी.

इसे भी पढ़ें : मानवी राज का मॉडल बनने का सपना तनवीर ने कर दिया चकनाचूर
थाना प्रभारी ने किया कैंप का उद्घाटन
समर कैंप का उद्घाटन आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजन कुमार ने दीप जलाकर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार देना सभी का नैतिक कर्तव्य है. मैं बच्चों में भगवान देखता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में सदा अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी से करता हूं.
इन्होंने भी रखा विचार
समर कैंप मस्ती की पैठशाला में विद्यालय की प्राचार्य उर्वशी मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने विचार को व्यक्त किया. समर कैंप का संचालन उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय की ओर से किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि एमएम सिंह, संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता भी मौजूद थे.
