चक्रधरपुर।
शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के छात्राओं ने सीआरपीएफ 60 बटालियन आसनतलिया के जवानों की कलाइयों में राखी बांधी। इस दौरान जवानों के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही थी। जवानों को कई मुख्य त्यौहारों में छुट्टी नहीं मिल पाती इसलिए ड्यूटी पर तैनात ये जवान अपने परिवार के साथ त्यौहार नहीं मना पाते। जवान राखी बँधवाते हुए भावुक हो उठे और उनकी आँखे नम हो गई। ऐसा लग रहा था मानो एक ही परिवार के भाई बहन इस त्यौहार में शामिल हुए हों। मौके पर जवानों को राखी बांधते हुए छात्राओं ने जवानों की रक्षा की ईश्वर से कामना की। सीआरपीएफ जवानों ने बच्चों को आशिर्वाद दिया और सप्रेम उपहार भेंट किये। बता दें की स्कूल की छात्राओं ने जो राखियाँ सीआरपीएफ जवानों को बाँधी हैं ये सभी राखियाँ छात्राओं ने खुद अपने हाथों से बनाया है। स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय में इन राखियों का निर्माण किया गया था। मौके पर केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार,मंजु सुंडी, नीलमणी प्रधान आदि उपस्थित थे।