ईचागढ़ : झारखंड के गिरिडीह जिला में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप रोड रेस प्रतियोगिता में सरायकेला जिला के राइडर ने 6 मेडल अपने नाम किया. सरायकेला-खरसावां जिला साइकलिंग संघ के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे बच्चों के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सिर्फ उसे तरासने की जरूरत है.
अगली बार की भांति इस वर्ष भी हमारे जिले ने 6 मेडल हासिल किया है. गिरिडीह में आयोजित साइकलिंग चैंपियनशिप 28 से 30 दिसंबर तक बालक एवं बालिका साइकलिंग चैंपियनशिप में शामिल होने वाले बच्चे जिला साइकलिंग संघ के तत्वाधान में गिरिडीह गए थे.
बाजी मारनेवाले खिलाड़ियों को जानें
चैंपियनशिप में बालीका वर्ग में सब जूनियर लक्की हांसदा गोल्ड मेडल, अंडर 14 वर्ग में श्रीमती हांसदा को सिल्वर मेडल, जूनियर वर्ग में सुशीला हांसदा को सिल्वर मेडल, सब जूनियर गर्ल्स में ब्रोंज मेडल और जूनियर में शंकर टुडू सिल्वर मेडल, सीनियर वर्ग में सुंदर मुर्मू ब्रोंज मेडल हासिल किया. कोच के रूप में दिलीप कुमार गुप्ता और टीम मैनेजर के रूप में रामपद हांसदा प्रतियोगिता में बच्चों के साथ शामिल हुए.
वापस लौटने पर सराहा
खेल से मेडल लेकर वापस आने पर रविवार को सरायकेला जिला के खेल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएस के सचिव दिलदार अंसारी, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी.