जमशेदपुर : स्टेशन रोड गुरुद्वारा में आयोजित गुरमत कैंप के तहत रविवार को नॉन फायर कुकिंग कांटेस्ट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बेस्ट शेफ का खिताब गुरनूर कौर, सिदक कौर और हरलीन कौर को मिला। वहीँ रनर्स अप का खिताब जुगत सिंह और हरनूर कौर को मिला। विजेताओं को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
कैंप के संचालक ज्ञानी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से गुरमत कैंप प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इसमें गुरमत ज्ञान, गुरबाणी, समेत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। उसे देखते हुए स्कूल भी बंद है। इस स्थिति में कैंप के जरिए बच्चों को गुरमत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे अपने इतिहास व अपनी सभ्यता से जुड़ रहे हैं। इस कैंप में गुरमत ज्ञान, गुरबाणी, चित्रकला समेत कई प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही है। इसमें प्राथमिक जानकारी और पंथ की जानकारी दी जा रही है। कैंप के माध्यम से बच्चों को सिख समाज की संस्कृति और इतिहास के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चे सिख समाज की परंपरा को समझें और उसका अनुसरण करें। कैंप में बच्चों को शुद्ध भाषा व उच्चारण में गुरुबाणी भी सिखाई जाती है। प्रशिक्षण के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार भी दिया जाएगा।