पूर्वी सिंहभूम :हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत भवन में पंचायत की मुखिया फरजाना सुल्तान की ओर से पंचायत ज्ञान केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. इस दौरान पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे.
मुखिया फरजाना सुल्तान ने कहा कि मध्य विद्यालय से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई को लेकर सारे बुक्स लाइब्रेरी में मौजूद रहेंगे. साथ ही जेनरल नॉलेज, रेलवे भर्ती, बैंक भर्ती एवं विभिन्न सरकारी नौकरियों से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित किताबें रहेंगी. जो किताबें लाइब्रेरी में उपलब्ध नहीं होगा वह कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. उसके लिए कंप्यूटर की भी व्यवस्था की गई है.
उद्घाटन समारोह में ये थे मौजूद
पंचायत ज्ञान केंद्र के उद्घाटन समारोह में पंचायत की उप मुखिया शाहिद परवेज, पूर्व मुखिया सैयद ज़बीउल्लाह, अब्दुल रहमान, मंजीबुर रहमान, तरन्नुम परवीन, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद शहाबुद्दीन, आफताब अंसारी, प्रवीण जहां, अफसाना तबस्सुम, फरजाना बेगम, सैयद कलीम, सैयद खान, मोहम्मद हमीदुल्लाह, मोहम्मद इम्तियाज आदि मौजूद थे.