आदित्यपुर : चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, श्री चित्रगुप्त मंदिर आदित्यपुर एवं विश्व चित्रांश परिवार ( ट्रस्ट), गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में चित्रांश परिवार के अलावा अन्य समाज के भी लोगो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
भीषण गर्मी में रक्त की कमी को देखते हुए प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है. स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के सुपुत्र मधुकर श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है. चित्रांश महा परिवार हमेशा ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. इस मौक़े पर मुख़्य रूप से संरक्षक रंजन प्रदीप, मधुकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा, तनिष्क श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा, मीडिया प्रभारी धीरेंद्र प्रसाद प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार आदि उपस्थित थे.