चौका : सरायकेला जिले के चौका पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव से बाइक से अफीम की तस्करी करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि चौका पुलिस और सीआरपीएफ 133 बटालियन की ओर से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव में एक युवक को बाइक से भागते हुये देखा गया. पकड़े जाने पर उसके पास से बाइक की सीट के नीचे से 450 ग्राम अफीम बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पांच दिनों में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
मुटुदा गांव का ही है आरोपी मंगल
गिरफ्तार आरोपी के बारे में पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मंगल मुंडा मुटुदा गांव का ही रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है. मंगल के बारे में पुलिस का कहना है कि उसके बारे में कई दिनों से अफीम बेचने की शिकायत मिल रही थी. घटना के समय वह एनएच- 33 समेत आस-पास के क्षेत्रों में अफीम बेचने का काम कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुबह 10 बजे ही पारा पहुंचा 41.4 डिग्री