चाईबासा : सीआरपीएफ टीम को उड़ाने के लिए जराईकेला थाना क्षेत्र के दीघा कैंप से दो किलोमीटर चिरूबेड़ा जंगल के रास्ते में लगे 5 किलो का केन बम को टीम की ओर से ने डिफ्यूज कर दिया। इस रास्ते का उपयोग ज्यादातर गांव के लोग ही करते हैं। बम को बीडीडीएस टीम की ओर से डिफ्यूज किया गया। इस संबंध में जराईकेला थाने में भारतीय दंड संहिता विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व सीएलए एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।