JHARKHAND NEWS : बोकारो सेक्टर 8 का रहने वाला सीआईएसएफ जवान संदीप उर्फ संजीत ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद सुसाइड कर लिया. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरला थाना क्षेत्र की है. जवान संजीत हल्दिया में पदस्थापित था. उसने अपनी पत्नी निवीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छिपा दिया.
बेटे को कर दिया था दूसरे कमरे में बंद
घटना को अंजाम देने के पहले जवान ने अपने बेटे को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद वह शव पत्नी को खोजने का भी नाटक करने लगा था. अंत में जब उसे कुछ भी नहीं सूझा तब उसने दूसरे कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया. संदीप पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के उरमा गांव का रहने वाला था.
2008 में हुई थी शादी
संदीप की विनीता के साथ 2008 में शादी हुई थी. दोनों का एक बेटा है. शादी के बाद दोनों साथ में ही रह रहे थे. इधर पति-पत्नी के बीच विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था. ऐसे में जवान काफी तनाव में रह रहा था. बताया जा रहा है कि तनाव में आने के कारण ही जवान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.