जमशेदपुर।
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) शहर में नगर निकाय द्वारा नगर बस सेवा(BUS SEWA) शुरू करने की तैयारी चल रही है। नगर बस सेवा के तहत जमशेदपुर, मानगो, और जुगसलाई के ट्रैफिक का अध्ययन करते हुए आस पास के क्षेत्र जहां से वाहन का आना जाना ज़्यादा होता वैसे क्षेत्रों का भी अध्ययन किया जायेगा ताकि किस रूट पर कितने बसों की जरूरत है। इसका आकलन लगाया जा सके।
100 बसों को चलानें की योजना हैं
फिलहाल इस योजना के तहत लगभग 100 बसें चलाई जाने की योजान है। हालांकि इसके लिए फिलहाल अध्ययन किया जा रहा है। अध्ययन के बाद ही सही बसों की संख्या का पता चल पायेगा।
केन्द्र सरकार भी करेगी मदद
नगर बस सेवा शुरु करने के लिए जिला प्रशासन को केन्द्र सरकार भी राशि भी देगी। जिसमें 30 फीसदी राशि केन्द्र सरकार तथा 35 फीसदी राशि राज्य सरकार एवम् 35 फीसदि राशि नगर निकाय वहन करेगी ।
उपायुक्त ने नगर निकायों को दिया निर्देश
वही इस मामले को लेकर जिला के उपायुक्त विजया जाधव ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने जल्द से जल्द जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) के सभी निगर निकायों को आस पास के क्षेत्रों की रूट चिन्हित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी निगर निकायों को को स्पष्ट कहा हैं कि वैसें चौक चौराहों को चिह्नित करे जहां बस रोकी जा सके जिससे बड़ी आबादी को इसका लाभ मिले, इसका सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया है । किस सड़क पर कितने सीटर बस चलाई जा सकती है, सड़क की चौड़ाई, यात्रियों की सुरक्षा, दिन में कितने समय में सेवा शुरू कर संध्या/रात्रि में कब बंद की जाएगी इसे लेकर भी रूट मैप बनाने का निर्देश दिया गया है। इस योजना से आम जनो के साथ साथ छात्रों एवं दैनिक मजदूरों के अलावा जॉब के लिए आने जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा।