जमशेदपुर :शहर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शीर्ष के अपराधियों की भौतिक सत्यापन के लिए गठित विशेष टीम के साथ गुरुवार को आवश्यक बैठक की. बैठक में उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. यह बैठक आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, रंगदारी, फिरौती, डकैती, लूट, सेंधमारी, छिनतई, वाहन चोरी, विविध चोरी आदि घटनाओं पर आरोप पत्रित अपराधियों पर केंद्र में रखकर की गई थी.
सिटी एसपी ने बैठक में 1298 अपराधियों के आपराधिक भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की. सभी को निगरानी के अधीन रखने के लिए कहा गया. साथ ही सीसीए का प्रस्ताव भी देने का निर्देश दिया गया. जिस अपराधी का अबतक भौतिक सत्यापन नहीं किया जा सका है उसका एक सप्ताह के भीतर करने के लिए कहा गया.
एक माह में चढ़ा 279 बदमाशों का गुंडा बही में नाम
शहर के 279 बदमाशों का नाम अलग-अलग थाने में गुंडा बही की सूची में चढ़ाया गया है. इसके लिए प्रस्ताव समर्पित करने के लिए भी कहा गया.
अपराध पर अंकुश के लिए निर्देश
सिटी एसपी ने बैठक में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिया है. जेल से छूटने वाले बदमाशों का आपराधिक सत्यापन करने और निगरानी रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिया गया. इससे संबंधित सभी कांडों का यथाशीघ्र उद्भेदन करने और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए भी निर्देश दिया गया.