जमशेदपुर : हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति खड़ंगाझाड़ ने बुधवार को रामनवमी जुलूस के शांतिपूर्ण समापन और प्रशासनिक सहयोग के लिए डीएसपी अनिल कुमार चौधरी और टेल्को थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार का नागरिक अभिनंदन किया. टेल्को थाना परिसर में एक सादे समारोह के दौरान समिति की ओर से पुलिस पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट किया गया.
अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यह अभिनंदन प्रशासनिक विश्वास के प्रति आम जनों की पहल को दर्शाता है, जिन्होंने सामाजिक सद्भाव और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं का शामिल होना इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण था. इसके साथ ही राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से आए कलाकारों ने जमशेदपुर की संस्कृति में घुलकर अपनी प्रस्तुति दी, जो उनके लिए एक अद्वितीय अनुभव था.
डीएसपी सुनील कुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि उनका विश्वास आज अटल हो गया है कि पुलिस और नागरिकों का समन्वय बड़े कार्यों और चुनौतियों को आसान बना सकता है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने अखाड़ा समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम के अनुशासन और समन्वय ने प्रशासनिक चुनौतियों को कम किया और यह साबित कर दिया कि सबके सहयोग से बड़े आयोजनों को सुगमता से आयोजित किया जा सकता है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनीत जायसवाल, संजय घोष, महासचिव दीपक झा, उपाध्यक्ष जय नारायण सिंह, अमन, राहुल मौर्या, रमेश कुमार, महिला इकाई से नीतू, एफसी पांडे, पूजा कुमारी, पूनम पांडे, रिया सिंह, सिमरन कुंद्रा, गुयाना कर्मकार, माया पांडे, रानी पांडे आदि उपस्थित थे.