जमशेदपुर : पूर्वी सिंभूम जिले के उपायुक्त के प्रयास से मणिपाल इंटर कॉलेज के द्वारा ज़िले के स्वास्थ्य विभाग को 2 एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। इससे वर्तमान समय मे उत्पन्न विकराल परिस्थितियों में काफी सहायता मिलेगी। जिस तरह से वैश्विक महामारी में दिन प्रतिदिन स्थिति विकराल होते जा रही है। ऐसे में मणिपाल इंटर कॉलेज के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। जहां एक सामान्य एंबुलेंस के साथ एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल के सुपुर्द किया गया। वे जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य
सुविधा के रूप में इसका इस्तेमाल करेंगे। सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने मणिपाल इंटर कॉलेज का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में इस तरह की सहायता से काफी कुछ मदद प्राप्त होती ह। यह एक सराहनीय कदम है। एक एम्बुलेंस सामान्य है और दूसरा एंबुलेंस कार्डियक मरीज़ों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा इस एंबुलेंस के जरिए कार्डिक मरीज के गंभीर परिस्थिति में उन्हें अस्पताल पहुंचाने में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एंबुलेंस काफी कारगर होगा। मणिपाल मेडिकल कॉलेज टाटा के टेक्नीशियन के द्वारा सदर हॉस्पिटल के टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया।