Home » सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर के मेडिट्रीना अस्पताल का लाइसेंस सिविल सर्जन ने किया सस्पेंड, 5 लाख का लगाया जुर्माना, अगले आदेश तक नए मरीज को एडमिट करने पर लगी रोक-VIDEO
सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर के मेडिट्रीना अस्पताल का लाइसेंस सिविल सर्जन ने किया सस्पेंड, 5 लाख का लगाया जुर्माना, अगले आदेश तक नए मरीज को एडमिट करने पर लगी रोक-VIDEO
सरायकेला-खरसावां : आयुष्मान योजना में ईलाज कराने वाले मरीजों से भी रुपये लिए जाने की शिकायत के बाद आदित्यपुर शहर में स्थित मेडिट्रीना अस्पताल को सिविल सर्जन की ओर से जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड करने के बाद अब इस अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती लेने पर भी रोक लगा दिया गया है। पुराने जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें भी एक सप्ताह तक का समय दिया गया है। इसके बाद अस्पताल को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अस्पताल पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्लिनिकल एस्टेबलिस्मेंट एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई
सिविल सर्जन डॉ. हिमांशु ने इनसाइड झारखंड न्यूज से खास बात-चीत में बताया कि मेडिट्रीना अस्पताल के बारे में पहले से ही शिकायतें मिल रही थी। इस बार मरीजों से शिकायत मिलने पर उन्होंने इसकी खुद जांच की थी। इसके बाद ही अस्पताल पर क्लिनिकल एस्टेबलिस्मेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जांच में पाई गई कई खामियां
डॉ. हिमांशु ने कहा कि अस्पताल की जांच के दौरान कई खामियां पाई गई है। पूर्व में खामियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया था। उन खामियों को अभी तक दूर करने का काम नहीं किया गया है।
अगले आदेश तक सस्पेंड रहेगा लाइसेंस
अस्पताल को चलाने का लाइसेंस अगले आदेश तक सस्पेंड ही रहेगा। आगे चलकर अस्पताल की फिर से जांच की जाएगी। जांच में अगर सबकुछ अनुकुल पाया जाता है तब स्वास्थ्य विभाग कुछ निर्णय ले सकता है।