JHARKHAND NEWS :सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने के बाद अब इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल इस सीट से अपनी दावेदारी के लिए ताल ठोकनी शुरू कर दी है. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है. जबतक गीता कोड़ा कांग्रेस पार्टी में शामिल थी, तबतक इस सीट को कांग्रेस के लिए सुरक्षित माना जा रहा था, लेकिन समय के साथ समीकरण भी बदल गए हैं. इस जिच का फायदा किसको मिलता है यह तो समय ही बताएगा.
सिंहभूम सीट की बात करें तो झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने अपने दम पर इस सीट पर परचम लहराया था. गीता कोड़ा को छोड़कर अब कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है. अब कांग्रेस के लिए सिंहभूम सीट निकाला पाना नाको चने चबाने के बराबर है. मधु कोड़ा के दम पर ही जगन्नाथपुर विधानसभा सीट भी निकाला गया था. वहां से सोनाराम सिंकू कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं.
हेमंत के जेल में होने से सीट बंटवारे में झंझट
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल में होने के कारण इंडिया गठनबंधन में सीट बंटवारे को लेकर झंझट बरकरार है. इसको लेकर कांग्रेस, राजद और झामुमो में किच-किच होने लगी है.
कांग्रेस कर रही 9 सीटों पर दावेदारी
राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस पार्टी की ओर से झारखंड में कुल 9 सीटों पर दावेदारी की जा रही है. इस तरह की दावेदारी 2019 की चुनाव में भी की गई थी. झामुमो को चार सीटें देने पर विचार कर रही है जबकि राजद को एक ही सीट पर टिकट देने की चर्चा है.