JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार की ओर से गर्मी को ध्यान में रखते हुए 22 अप्रैल से स्कूलों के समय-सारणी में फेर-बदल कर दिया गया है. कहा गया है कि सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 बजे तक ही 8वीं तक की कक्षाएं चलेंगी. इसी तरह से 9वीं और उसके उपर क कक्षाएं सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ही चलेंगी.
सरकार का यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगी. इस बीच खेलकूद या प्रार्थना सभा का आयोजन धूप में नहीं करने के लिए कहा गया है. मिड डे मील का संचालक पहले की तरह ही होता रहेगा.