Ranchi : झारखंड के सभी स्कूलों में कक्षाएं 11.30 बजे तक ही चलेगी. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने बुधवार को आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गई है.
यह है जारी आदेश में
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में जारी गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-केजी से वर्ग-12 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक संचालित की जायेंगी.
निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. उक्त पर विभागीय प्रभारी सचिव का अनुमोदन प्राप्त है. इससे संबंधित पूर्व निर्गत आदेश को संशोधित समझा जाय.