सरायकेला-खरसावां : जिला के कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। तिरूलडीह रेलवे कॉलोनी से लेकर डेली मार्केट परिसर तक सफाई की गई। रेलवे कॉलोनी और डेली मार्केट मे जहाँ-तहां इकट्ठा हुए कचरों, प्लास्टिक, थर्मल प्लेट आदि को झाड़ू लगाकर साफ किया गया । कचरों को ट्रैक्टर मे उठाकर बाहर गढ्ढों में फेंका गया । स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुण्डा, थाना के एएसआई रंजीत प्रसाद के आगुआई में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। लोगों को बरसात के दिनों में हैजा, मलेरिया, डायरिया आदि बीमारी से बचाव के लिए अपने घर और बाहर स्वच्छ रखने का अपील की । लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया । मुखिया प्रतिनिधि श्री मुण्डा ने कहा की घर और बाहर सभी जगह सप्ताह में एक दिन सामुहिक रूप से साफ-सफाई करनी चाहिए। ग्रामीणों, थाना के पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया । लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।