चक्रधरपुर : रेल मंडल अपने पूरे मंडल में अलग-अलग स्थानों पर वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रही है. इसी श्रेणी में गुरुवार को डंगुवापोसी में अधिकारियों, यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तड़के डंगुवापोसी खेल भवन से लेकर जगन्नाथपुर जाने वाली सड़क पर दो किलोमीटर तक प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी वापस खेल भवन में ही जाकर समाप्त हुई. इसमें स्वच्छता, अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाया गया. इस दौरान लोग विभिन्न मुद्दों को उकेरकर तख्तियां पकड़े हुए थे. एआरएम रघुवंश कुमार ने अपने कर्मचारियों को बताया कि अच्छा स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण मनुष्य का सबसे बड़ा धन है. यही नहीं शरीर के स्वस्थ रहने से कार्य करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है. मनुष्य लंबे समय तक एक सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है.
Video Player
00:00
00:00